सुल्तानपुर :
स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने एवं शिक्षक सम्मान हेतु किया गया कार्यक्रम।
दो टूक : गुरुवार को सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र जयसिंहपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौंहा में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु व शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।
विस्तार:
खंड शिक्षा अधिकारी शिंव शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत मे मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदाता साक्षरता का समर्थन करने के लिए भारत के चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है।
इसका मुख्य उद्देश्य चुनावों के दौरान सभी योग्य लोगों को मतदान करने और एक जानकार बनाने के लिए प्रेरित करके भारत मे एक सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
इस बीच विकास क्षेत्र से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए *श्रीमती विंदू देवी, श्रीमती जनकलली,श्री रघुनंदन, जी* को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को इस सत्र में पुस्तक वितरित किया गया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, दीपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक अशोक सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह,रवि सिंह राकेश दूबे, सुनीता जायसवाल, संगीता देवी, अमर बहादुर आयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह, योगेश जायसवाल, निखिल, संचालक उपेंद्र तिवारी व प्रिंस गुप्ता, आदि शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।