शनिवार, 20 अप्रैल 2024

मऊ :करहाँ बाजार में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।||Mau: Voter awareness rally taken out in Karanha market.|||

शेयर करें:
मऊ :
करहाँ बाजार में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली। 
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत करहाँ के सौजन्य से जहां गांव-क्षेत्र में रैली निकालकर अधिकाधिक मतदान को बढ़ावा दिया गया।
पूर्वाह्न ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल, पंचायत सचिव शिवकुमार लाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधानपति श्यामबिहारी जायसवाल, प्रतिनिधि सद्दाम हाशमी व पंचायत सहायक नीरज मद्धेशिया के नेतृत्व में आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने बच्चों संग मिलकर रैली निकाली। मतदान को प्रेरित करने वाले नारों के साथ यह रैली रसूलपुर, करहां बाजार, राजपूताना, प्राथमिक स्कूल, आतागंज, बीच महाल होती हुई ग्राम प्रधान आवास पर आकर समाप्त हुई। इसके माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।