लखनऊ :
दबंगो ने स्कूल बस पर किया हमला,बस क्षतिग्रस्त बच्चे हुए घायल,मामला पहुचा थाने।
◆बस चालक ने लगाया अवैध वसूली का आरोप।।
नीरज श्रीवास्तव:
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र में एक दबंग ने स्कूल बस से अवैध वसूली को लेकर हमला कर दिया जिससे बस का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई और स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत मे लेकर थाने ले गई आवश्यक विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे बंथरा थाने के ग्राम सभा रसूलपुर गांव में सड़क पर खड़े तीन दबंग नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। आलम यह रहा कि जो भी सड़क से गुजरता, वो उसे रोक कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहे। नशेबाजों ने उधर से स्कूल के बच्चों को लेकर निकल रही एक स्कूली बस में पथराव कर दिया। जिसकी वजह से बस का शीशा टूट क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बस चालक व उस पर सवार कुछ मासूम बच्चे चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों दबंगों को पकड़ लिया।पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की शाम सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित अवध कालिजिएट स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस छोटे छोटे स्कूली बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। बस को उसका चालक लक्ष्मण रामचौरा चल रहा था। बस जैसे ही रसूलपुर गांव में पहुंची तभी रसूलपुर गांव में रहने वाला नशे में धुत दबंग अर्पित पटेल उर्फ तेरा और उसके साथी किशोरी व राजा ने उसे रोक लिया और बस चालक लक्ष्मण से रुपए मांगने लगे। उसने रुपए देने से मना किया तो तीनों ने बस पर पथराव कर दिया। इससे बस का अगला शीशा सहित अन्य शीशे टूट गए और बस में सवार कुछ मासूम बच्चे भी चोटिल हो गए। इस घटना से बस के सभी बच्चे काफी दहशत में आ गए, उनमें चीख पुकार मच गई। घटना के बाद तीनों नशेड़ी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले बाइक से लतीफ नगर जा रहे यहीं के भटगाँव निवासी विनोद यादव को रोककर भी उनसे तीनों ने पैसों की मॉग की। न देने पर उससे गाली गलौज कर तीनों ने विनोद की पिटाई कर दी। जब विनोद उनसे बचने के लिए वहां से भागा तो आरोपियों ने उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को कुछ दूरी से धर दबाेचा। ग्रामीणों ने उनकी धुनाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर स्कूल के मैनेजर मनोज के अलावा पीड़ित विनोद ने बंथरा थाने में तहरीर दी है। बताते चलें कि अर्पित पटेल उर्फ तेरा के खिलाफ बंथरा थाने में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। वो अक्सर लोगों को बेवजह परेशान करने के साथ ही उनसे गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। उसकी दबंगई से आसपास के लोग काफी परेशान हैं।