लखनऊ :
फांसी के फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कंप।
दो टूक: आशियाना के शारदा नगर योजना के रूचि खंड द्वितीय में शुक्रवार दोपहर घर के प्रथम तल पर बने कमरे में अधेड़ ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । बेटे को फंदे से लटका देख पिता ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को फंदे से उतार कर इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार आशियाना क्षेत्र के रूचि खंड - द्वितीय में अपने परिवार संग रहने वाला 40 वर्षीय अतुल कुमार मिश्रा पुत्र विपिन विहारी मिश्रा ने अपने घर के प्रथम तल पर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बना फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी । पिता ने बेटे को फंदे पर लटका देख शोर मचाना शुरू कर दिया । शोरगुल सुन एकत्र हुए पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस की टीम ने युवक को फंदे से उतार कर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक अपने पिता व दो छोटे भाई शुभम और सीनू मिश्रा के साथ रहता था जबकि मृतक का बड़ा भाई सचिन अपने परिवार संग अलग रहता था । मृतक नशे का आदी और बेरोजगार था, जबकि उसके पिता घर में ही परचून की दूकान चलाते है ।