लखनऊ:
रामू अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार,भेजा जा रहा जेल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में बीती रात पुलिस गस्त के दौरान सेंट फ्रासिंस स्कूल के पीछे पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध तमंचा व कारति के साथ पटड़ लिया। पूछताछ एवं जमा तलाशी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना गोमतीनगर विस्तार प्रभारी के मुताबिक बीती रात उ0नि0 अजय कुमार शुक्ल मय हमराह हे0का0 मुकेश कुमार यादव, का0 वीर सिंह के साथ थाना क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान सेंट फ्रासिंस स्कूल के पीछे से होते हुए सेंट्रल पार्क के पास पहुँचे तो सामने से एक युवक पैदल आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस वालो को अचानक सामने आता देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमो से भागने लगा कि शक होने पर पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ मे युवक ने अपना नाम रामू कश्यप निवासी ग्राम बदन पुरवा थाना संदना सीतापुर हालपता- रोहणी अपार्टमेंट व बादशाह सिंह के मकान के पीछे झुग्गी झोपड़ी गोमतीनगर विस्तार लखनऊ मे रहने वाला बताया। जमातलासी के दौरान युवक के पास 32 वोर का एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस एवं 60 रुपये नगद बरामद हुआ है।पकड़े गए युवक के विरुद्ध स्थानीय थाने में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तहत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।