गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ:ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए का जेवरात चोरी।||Lucknow:Jewellery worth lakhs of rupees along with cash was stolen after breaking the lock.||

शेयर करें:
लखनऊ:
ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए का जेवरात चोरी।
एक महीने मे दो बार हो चुकी घर मे चोरी।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । चोरों ने एक बंद मकान में धावा बोलते हुए हजारों रूपये की नकदी और लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर ले गए । पीड़ित ने पीजीआई थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाया हैं ।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार अपने परिवार संग एकता नगर कल्ली पश्चिम पीजीआई लखनऊ में रहते हैं उन्होंने बताया कि उनके घर में बीती 26/02/2024 को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी की गयी थी जिसमे चोर घर में रखे बेटी एक जोड़ी कान के बाले सोने , दो जोड़ी पायल व चार हजार रुपये नगद उठा ले गए थे।  चोरों ने दोबारा बीती तीस मार्च को घर में चोरी की वारदात अंजाम कर डाली । उनका कहना है कि चोर घर में रखे 35000 रुपये सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए हैं।मिली तहरीर के अनुसार पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही हैं ।