रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ: सड़क दुर्घटना मे दो लोगों की हुई मौत,घर मे मचा कोहराम।||Lucknow: Two people died in a road accident, chaos in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
सड़क दुर्घटना मे दो लोगों की हुई मौत,घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके में शहीद पथ औरंगाबाद अण्डर पास के नीचे तेजरफ्तार वाहन ने आटो मे टक्कर मार दिया जिससे आटो चालक समेत आटो सवार बुजुर्ग गम्भीर रुप से घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल पहुचाया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई,आटो चालक का इलाज चल रहा है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनी नगर
त्रिलोकी मिश्रा पुत्र श्री हृदयानन्द मिश्रा शांति नगर कानपुर रोड सरोजनीनगर लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। 
 मुकेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 19.04.2024 को समय लगभग 12.30 बजे हमारे चाचा त्रिलोकी मिश्रा पुत्र हृदयानन्द मिश्रा आटो संख्या UP32 CZ 4316 से अहिमामऊ से शहीद पथ होते हुए अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में बिजनौर पुल से औरंगाबाद पुल के बीच पहुँचे कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आटो सं. UP32CZ4316 में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आटों में बैठे चाचा त्रिलोकी मिश्रा तथा आटो चालक के शरीर पर गम्भीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनो को लोक बन्धु हास्पिटल ले जाया गया, जहाँ के डाक्टरों द्वार चाच  त्रिलोकी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया, आटो चालक का इलाज चल रहा है। 
मृतक के भतीजे की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्घ एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।
सड़क हादसे मे बाईक सवार युवक की हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र काशीराम कालोनी मे रहने वाले रंजीत शर्मा पुत्र सूरज शर्मा ने बताया कि 18.04.2024 को रात्रि समय करीब 09.00 बजे छोटा भाई संदीप शर्मा अपनी बाईक से इन्दिरानगर पालिटेक्निक से चिहनट की ओर जा रहा था। तभी चिहनट तिराहे से पहले फौजी ढाबा के सामने पीछे से एक अज्ञात वाहन के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वादी के भाई संदीप शर्मा उपरोक्त गम्भीर रुप से घायल हो गया। भाई को तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने ट्रामा सेन्टर के लिये रिफर कर दिया गया, ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान भाई संदीप शर्मा पुत्र  सूरज शर्मा की मौत हो गई।
 थाना चिनहट पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर  मु0अ0सं0 172/2024 धारा 279/304-ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।