मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

गोण्डा- भूमि के नाम पर मिला धोखा, एग्रीमेंट कर 6.5 लाख रुपए ठगे और नहीं दी जमीन, एसपी से शिकायत

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर लालनगर गाँव निवासी एक व्यक्ति को जालसाज दंपति ने जमीन का सौदाकर छह लाख पचास हजार रूपये का चूना लगा दिया। न जमीन मिली न ही रुपए वापस दे रहे हैं। जब आरोपित ने रजिस्ट्री नहीं की तो पीड़ित ने जानकारी जुटाई। पता लगा कि इसी जमीन का आरोपित ने अपने पत्नी के नाम बैनामा कर दिया हैं।तत्काल मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर लाल नगर निवासी विश्वनाथ भारती ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि थाना क्षेत्र के ही लखनीपुर गांव निवासी मो हारुन से गाटा संख्या 505/0.874 हे0 में से 37.209 वर्गमीटर भूमि को खरीदने के लिए सात लख रुपये में सौदा तय किया था। उसके पास मौके पर कुल छह लाख पचास हजार रुपये ही थे,जो उसे दे दिया। बकाया पचास हजार रह जाने पर विपक्षी ने उक्त भूमि को बैनामा नहीं किया, और कहा कि अनुबंध पत्र लिखे देता हूं पूरा पैसा मिलने पर कचहरी आकर बैनामा कर दूंगा। पीड़ित की मानें, तो 4 सितंबर 2023 को अनुबंध के दौरान भूमि स्वामी मोहम्मद हारुन को छह लाख पचास हजार रुपए दिए थे। इसके बाद जब भी पीड़ित ने रजिस्ट्री के लिए कहा तो आरोपित उसे टहलाता रहा।‌ सोलह फरवरी 2024 को अचानक पता चला कि उक्त भूमि दुकान सहित मोहम्मद हारुन ने अपने पत्नी हसीना खातून के नाम एक जनवरी 2024 को दान कर दी है।इसके बाद जब ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे।जिस पर आरोपी दंपति उसे धमकाने लगे। इस पर मामले की शिकायत एसपी से की है।