रविवार, 31 मार्च 2024

उन्नाव: सवारी से लूट करने वाला ईरिक्शा चलाक साथी संग गिरफ्तार।||Unnao: E-rickshaw driver who robbed passengers arrested along with his partner.||

शेयर करें:
उन्नाव: 
सवारी से लूट करने वाला ईरिक्शा चलाक साथी संग गिरफ्तार।
दो टूक: उन्नाव के थाना गंगाघाट इलाके मे सवारी से लूट करने वाले ई-रिक्शा चालक समेत साथी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लूट का माल तथा घटना में प्रुयक्त एक छुरी व ई-रिक्शा को बरामद किया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरों को लूटे गये माल व घटना में प्रयुक्त छूरी व ई-रिक्शा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। 
◆बताते चले कि संतोष कुमार पुत्र रामनरेश ग्राम गौहानी कला थाना राजापुर जनपद चित्रकुट नें गंगागंज थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि 29 मार्च को अपने घर से वाया ट्रेन रात 11.55 बजे कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन आया जहां से अपने बुआ के लडके हनुमान के पास पनकी जाना चाहता था लेकिन आधी रात होने के कारण स्टेशन पर चार घण्टे आराम करने के बाद बाहर निकल कर पनकी जाने के लिए एक ई-रिक्सा चालक से बात किया। जिसने 100 रुपये में पनकी पहुचाने की बात की फिर 70 रुपये में मान गया और 70 रुपये ले लिया और मुझे रिक्सा पर बैठाकर काफी देर तक कानपुर में ही घुमाता रहा फिर गंगा पार करके शुक्लागंज लाया जहां पर उसने फोन करके एक अन्य व्यक्ति को बुलाया। दोनो मुझे मरहला चौराहा सरैया क्रासिंग होते हुए ट्रान्सगंगासिटी गेट नं0- 1 के आगे ले गये जहां दोनों ने मेरा पर्स जिसमें करीब 2500 रुपये, आधार कार्ड, चेक बुक (आईडीबीआई),H.D.F.C बैंक का ATM कार्ड था ले लिया। मारपीट करने के बाद उक्त दोनो व्यक्ति E-रिक्सा लेकर शुक्लागंज की तरफ वापस चले गये। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/2024 धारा 394 भादवि बनाम रिक्शा नम्बर UP78GN6078 का चालक नाम अज्ञात व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 राजीव कुमार मय हमराही पुलिस बल के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार को विशाल गुप्ता और सुनील गुप्ता निवासी वर्तमान पता-ग्राम रमाईन थाना भरथना इटावा हाल पता रोटी गोदाम कानपुर नगर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके पास 
एक अदद छुरी, लूटे गये माल (आर्टीफीसियल चैन पीली धातु,एक पर्स,एक आधार कार्ड,एक डेविट कार्ड (HDFC बैंक) व डेविट कार्ड से सम्बन्धित कागज,एक टिफिन,IDBI की चेक बुक,पुराने इस्तेमाली कपडे,2000/- रुपये नगद) घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा नम्बर UP 78 GN 6078 व एक अदद बैग बरामद किया गया।