लखनऊ :
शहर में प्लम्बर और ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।।
दो टूक : राजधानी के लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र सीवां मे प्लम्बरिंग का काम कारने वाले युवक ने फासी लगाकर खुदकुशी कर लिया। वही थाना अलीगंज इलाके मे ई रिक्शा चलाने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फांसी लगाने के कारणों का पता लगाने मे जुटी हुई है।।।
विस्तार:
थाना गुडम्बा क्षेत्र सीवां गॉव निवासी नदीम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भाई राशिद पुत्र नासिर अली सुबह नही उठा तो उसे जगाने उसके कमरे की तरफ गया तो दरवाजा अंदर से बंद था कमरे की खिड़की से देखा तो पता चला कि भाई राशिद उम्र करीब 27 वर्ष ने अपने उक्त कमरे के छत में लगे लोहे के कुण्डे से मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी सूचना पुलिस को दी।
एस०आई० इरशाद अहमद ने बताया कि
सूचना पर पहुची पुलिस ने राशिद पुत्र नासिर अली के शव को विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अविवाहित था। और प्लम्बर का काम करता था।मृतक कोई सुसाइड नोट नही मिला है।
ई-रिक्शा चालक ने पानी की गोदाम में लगाई फांसी।
◆थाना अलीगंज क्षेत्र बड़ा चांदगंज में पानी के गोदाम में ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई विजय सिंह ने बताया शुक्रवार की सुबह भाई राजा सिहं से मिलने बड़ा चांदगंज पानी की गोदाम पर गया तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था।जब उसने गोदाम में लगे लोहे के गेट से अन्दर झांककर देखा तो पता चला कि उसके भाई राजा सिंह ने टीन शेड में लगे लोहे के एंगल से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी सूचना पुलिस और गोदाम मालिक को दी।
एस०आई० प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद सीतापुर के रामपुर कला, बेहवा गॉव निवासी 28 वर्षीय राजा सिहं पुत्र श्री प्रताप सिंह जो अलीगंज मे रहकर ईरिक्शा चलाता था। और रात मे प्रदीप जयसवाल की गोदाम बड़ा चांदगंज मे जाकर सो जाता था। शुक्रवार को गोदाम पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।मृतक अविवाहित था। विधिक कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।