गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

मऊ :इंदारा रेलवे स्टेशन पर मां बेटी का अवैध कब्जा,यात्रियों ने हाटाने की मांग।||मऊ :इंदारा रेलवे स्टेशन पर मां बेटी का अवैध कब्जा,यात्रियों ने हाटाने की मांग।||

शेयर करें:
मऊ :
इंदारा रेलवे स्टेशन पर मां बेटी का अवैध कब्जा,यात्रियों ने हाटाने की मांग।टट
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा रेलवे स्टेशन के आस पास के यात्रियों ने वृहस्पतिवार को डीआरएम वाराणसी को रजिस्टर्ड डाक भेजकर अवगत कराया है कि इंदारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की मिली भगत से दो महिलायें 
(मां बेटी)जिसमें से एक महिला नूरजहाँ उम्र 50 वर्ष तथा इनकी पुत्री जो लगभग 25 वर्ष जो इन्दारा रेलवे स्टेशन पर रह रही है आने-जाने वाले यात्रियों को अपने गलत ढंग से चंगुल में फसा कर ब्लैक मेलिंग करती है उनकी माँग पूरा नहीं करता है तो उसे भी बहन की भ‌द्दी भद्‌दी गालियां देना व ईट पत्थर चलाना तथा गलत ढंग से मुकदमें में फसाने की धमकीं देती रहती है।क्षेत्र के गिरजाशंकर यादव,मनोज, जगदीश,सतीश,मुन्ना, राजेन्द्र , संतोष,फेंकू,आदि लोगों ने डीआरएम को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर मां बेटी को रेलवे स्टेशन से हटाने की मांग किया है।