लाल किला से करोड़ों का सोने का कलश चोरी!!
दो टूक:: नई दिल्ली, 6 सितम्बर 2025।
देश की ऐतिहासिक और सबसे सुरक्षित धरोहरों में शुमार लाल किला एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवालों में है। जानकारी के अनुसार, लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के एक धार्मिक समारोह के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया।
बताया जा रहा है कि यह घटना 2 सितंबर को हुई थी, जब लाल किला परिसर में जैन समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने से निर्मित था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़े हुए थे। इस कलश को प्रसिद्ध बिजनेसमैन सुधीर जैन पूजा के लिए लेकर आए थे।
समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उसी दौरान शातिर चोर भीड़ का फायदा उठाकर कलश लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही आयोजन समिति और सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में सुरक्षा इंतज़ामों की गंभीर खामियां भी सामने आ रही हैं।
लाल किला, जहां हर साल प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हैं, उच्च सुरक्षा क्षेत्र (हाई सिक्योरिटी ज़ोन) माना जाता है। यहां 24 घंटे CISF के जवान तैनात रहते हैं। ऐसे में ऐतिहासिक परिसर से करोड़ों रुपये का कलश चोरी होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती और चिंता का विषय बन गया है।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है।।