रविवार, 14 सितंबर 2025

नोएडा सलारपुर में अवैध निर्माण, निगरानी लचर – ग्रामीणों का रोष!!

शेयर करें:


नोएडा सलारपुर में अवैध निर्माण, निगरानी लचर – ग्रामीणों का रोष!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 14 सितंबर 2025: सलारपुर गाँव में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के CEO द्वारा निगरानी हेतु भेजे गए प्रतिनिधि भूमाफियाओं के साथ मिलकर आदेशों का उल्लंघन करा रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि गाँव में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य खुलेआम जारी है।


ग्रामीणों का आरोप है कि यदि कोई गरीब व्यक्ति ऐसा करता तो उसका घर तुरंत तोड़कर कार्रवाई की जाती, लेकिन प्रभावशाली भूमाफियाओं और बड़े ठेकेदारों पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई जा रही है। इस भेदभावपूर्ण रवैये से लोगों में गहरा आक्रोश है।


स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व निर्माण कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसे उच्च अधिकारियों, मीडिया और सार्वजनिक मंचों तक लेकर जाएंगे तथा आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।।