लखनऊ :
बहू अपने गुर्गों के साथ आई ससुराल,सास की जमकर की पिटाई,मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थानाआशियाना क्षेत्र में
अपने गुर्गों के साथ ससुराल पहुंची बहू ने घर में मौजूद सास की जमकर धुनाई कर दी,शोर मचाने पर जुटे पड़ोसियों को देख आरोपी बहू गुर्गों संग भाग निकली,पीड़िता ने आशियाना कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी, पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सुमन दीक्षित पत्नी विमल दीक्षित निवासी सेक्टर एच आशियाना लखनऊ में रहती है, उन्होंने बताया कि उनके बेटे प्रणव का विवाह आस्था मिश्रा निवासी क्यू ब्लाक, शारदा नगर, जिला कानपुर नगर, के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पुत्रवधु आस्था मिश्रा वाद विवाद करने लगी थी। पुत्रवधु आस्था मिश्रा, सुमन दीक्षित के निवास पर अपने पिता राजीव व दो लोगो के साथ आई ,गाली गलौज करने लगी,विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता सासु ने आशियाना थाने मे बहू व अन्य के नामजद तहरीर दी है पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है।