रविवार, 8 जून 2025

गोण्डा- शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग किशोरी ने दी जान, मां की शिकायत पर पिता व चाचा के खिलाफ केस दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय एक किशोरी ने शराबी पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे सिधारी पंचायत के ब्रह्मचारी कुटी गांव की है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।
मृतका की मां मीना देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनके पति चंद्रकांत सोनकर शराब पीकर रोज उन्हें और बच्चों को मारते-पीटते थे। शनिवार रात करीब 10 बजे पति ने उन्हें और उनकी बेटी कोमल उर्फ चांदनी को मारना पीटना शुरू कर दिया। मां डर के मारे गांव में छिप गईं। प्रताड़ना से दुखी व परेशान बेटी ने नीम के पेड़ पर साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलने पर पिता चंद्रकांत ने अपने भाई जयकरन के साथ मिलकर शव को छिपा दिया और दोनों फरार हो गए। पुलिस द्वारा तलाश करने पर रविवार दोपहर को किशोरी का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी पिता और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।