सोमवार, 9 दिसंबर 2024

मऊ :पुलिस गाड़ी ने बाइक मे मारी टक्कर युवक हुआ घायल हालत नाजुक।||Mau : Police vehicle collided with bike, young man got injured, condition is critical.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस गाड़ी ने बाइक मे मारी टक्कर युवक हुआ घायल हालत नाजुक।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना ,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास सोमवार की शाम घोसी की तरफ से आ रही एसओजी की चार पहिया वाहन से मऊ की तरफ से आ रही मोटर सायकिल से आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस टक्कर में मोटर सायकिल के परखच्चे उड़ गए और एक नाबालिक सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए है। आस पास के लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को देते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोपागंज ले गए जहा डाक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है हालत नाजुक बनी हुई है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द उम्र 32 वर्ष  निवासी उत्तराखंड जो कोपा कोहना में एक व्यक्ति के यहाँ हार्वेस्टर का ड्राइवरी करता था वह सोमवार की शाम अजय यादव पुत्र भृगु यादव उम्र 15 निवासी कोपा कोहना कोपागंज के साथ अपाची मोटरसाइकिल से मऊ की तरफ से करीब 4.30 बजे कोपागंज आ रहा था अभी वह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से थोड़ा आगे पंहुचा था की घोसी की तरफ से आ रही एसओजी की चार पहिया वाहन आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमे बाईक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है।