मऊ :
यातायात के नियमों का पालन करने के लिए छात्राओं को दिलाई शपथ।।
। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत सुरक्षा अभियान (सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा) के क्रम में छात्र,छात्राओं द्वारा दो पहिया एवं चारपहिया वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाने एवं यातायात नियमों से वाहन चलाये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में आज 21 नवंबर को अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी यातायात शीतला प्रसाद पाण्डेय तथा प्रभारी यातायात व टीम द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सनबीम स्कूल मऊ में समस्त छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए तथा विभिन्न संकेतों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही साथ यातायात नियमों को पालन करने को लेकर भारी संख्या में उपस्थित छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई।_